यूनिफार्म से एकरूपता आती है और यह हमें बनाती है संगठित : जितेंद्र शुक्ला
0 भारत स्काउट्स एवं गाइड्स की जिला रैली का समापन व पुरस्कार वितरण समारोह
कोरबा। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला कोरबा की ओर से आयोजित चार दिवसीय जिला रैली का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला के मुख्य आतिथ्य में हुआ। एसपी ने स्काउट्स, गाइड्स, रोवर्स, रेंजर्स से कहा कि यूनिफार्म का मतलब ही अनुशासन होता है।
कटघोरा स्थित स्वामी आत्मानंद विद्यालय में आयोजित जिला स्तरीय जिला रैली में पांचों विकासखंड से तीन सौ से अधिक स्काउट्स, गाइड्स, रोवर्स, रेंजर्स सम्मिलित हुए। पुलिस अधीक्षक शुक्ला ने कहा कि यूनिफार्म से एकरूपता आती है और यह हमें संगठित बनाती है। यदि हम अनुशासित नहीं हैं तो यूनिफार्म पहनने का कोई अधिकार नहीं है। सड़क सुरक्षा के संदर्भ में एसपी ने कहा कि पहले हमें स्वंय को देखना होगा कि क्या हम यातायात नियमों का पालन करते हैं। तभी दूसरों को जागरूक करने का काम करें। उन्होंने उपस्थित स्काउट्स, गाइड्स, रोवर्स, रेंजर्स से कहा कि अपने अभिभावकों को बाध्य करें कि वे दोपहिया वाहन चलाने के दौरान हेलमेट धारण करें। उन्होंने कहा कि बच्चे सोसायटी के लिए एक रोल मॉडल का काम करते हैं। एसपी शुक्ला ने बताया कि वे भी स्काउट रहे चुके हैं और कई शिविरों में भागीदारी की है। जिला मुख्य आयुक्त एवं स्टेट कोऑर्डिनेटर (मेंमरशिप ग्रोथ) मोहम्मद सादिक शेख ने स्वागत उद्बोधन देते हुए गतिविधियों की जानकारी दी। लीडर ऑफ कोर्स (स्काउट) डीगम्बर सिंह कौशिक ने जिला रैली का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। मंच पर जिला सचिव भरत सिंह वर्मा, लीडर ऑफ कोर्स (गाइड) उत्तरा मानिकुपरी आसीन रहीं। संचालन जिला संयुक्त सचिव रेखारानी लाल ने किया। इस दौरान प्राथमिक उपचार का प्रदर्शन भी किया गया। पुलिस अधीक्षक के हाथों जिला रैली की प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार और प्रमाण पत्र वितरित किए गए। जिला रैली के प्रतिभागियों, जिला एवं ब्लॉक के स्टॉफ को प्रमाण पत्र व प्रतीक चिन्ह प्रदान किया गया।