November 23, 2024

मेडिकल कॉलेज अस्पताल में प्रबंधन आया हरकत में, दुरूस्त की व्यवस्था

कोरबा। मेडिकल कॉलेज जिला अस्पताल में प्रसूताओं को समस्याएं हो रही थी। मामला संज्ञान में आने के बाद प्रबंधन हरकत में आया और प्रसूताओं के रहने, बैठने के साथ ही उन्हें दिए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता में सुधार लाने की पहल की है। प्रसूताओं को कक्ष की बजाय कड़ाके की ठंड में गैलरी में सोकर रात गुजारनी पड़ रही थी। इसी जानकारी के बाद प्रबंधन ने व्यवस्था में सुधार लाया है।
जिला अस्पताल मेडिकल कॉलेज में प्रसुताओं को अब किसी तरह की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। अब प्रसूताओं के रहने, बैठने और खाने की बेहतर व्यवस्था प्रबंधन की ओर से कर दी गई है। अस्पताल के स्टोर को प्रसूता कक्ष के रूप में बदल दिया गया है जहां उनके लिए अतिरिक्त बिस्तर भी लगा दिया गया है। यहां महिलाएं प्रसव के बाद सो सकती है। कक्ष के बाहर बाकायदा स्टीकर भी चस्पा कर दिया गया है, ताकि प्रसूताओं के कक्ष में अंवाछित लोगों का कब्जा न हो सके। इससे पहले प्रसूताओं को कक्ष के अभाव में प्रसव के बाद गैलरी के बाहर सोना पड़ता था।

Spread the word