December 24, 2024

कोयला लोड ट्रक पलटा, बटोरने टूट पड़ी लोगों की भीड़, वाहन का डीजल भी गायब

कोरबा। धतूरा कोल वॉशरी से कोयला लेकर रायगढ़ जा रहा एक ट्रक भैसमा चौक के पास अनियंत्रित होकर पलट गया। दुर्घटना के बाद मौके पर कोयला बिखर गया, जिसे बटोरने के लिए लोगों के बीच होड़ मच गई। हादसे में चालक को हलकी चोट लगी है, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। हादसा कैसे हुआ इस बात का पता नहीं चल सका है। घटना की जानकारी उरगा पुलिस को दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
रविवार की तड़के यह हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि ट्रक धतूरा कोल वॉशरी से कोयला लेकर रायगढ़ की तरफ जा रहा था। जैसे ही ट्रक भैसमा चौक के पास पहुंचा, वैसे ही पलट गया। ट्रक के पलटते ही मौके पर कोयला सड़क पर बिखर गया, जिसे बटोरने के लिए लोगों में होड़ मच गई। जिसे जितना मिला उतना कोयला अपने साथ ले गया। कहा तो यह भी जा रहा है कि मौके का फायदा उठाकर डीजल की लूट भी मचाई गई। दुर्घटना में चालक को हलकी चोट लगी है जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। मुख्य मार्ग पर ट्रक के पलटने से मौके पर यातायात व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई थी। जैसे ही पुलिस को जानकारी मिली वैसे ही मौके पर पहुंची और यातायात व्यवस्था को बहाल करवाया।

Spread the word