December 24, 2024

कोरबा पश्चिम क्षेत्र के यात्रियों को नहीं मिल रही ट्रेन सुविधा

0 वर्तमान में केवल दो ही ट्रेन चल रही, कोरबा स्टेशन आने की मजबूरी
कोरबा।
कोरबा पश्चिम क्षेत्र रेल सुविधाओं के तरसने लगा है। गेवरारोड से यात्री ट्रेनों का परिचालन कोरोना काल के बाद से सबसे अधिक प्रभावित हुई है। स्थिति सामान्य होने के बाद भी गाड़ियां नहीं चलाई जा रही है। कुछ दिनों के लिए गाड़ियां शुरू की गई, इसके बाद नॉन-इंटरलॉकिंग काम का हवाला देकर एक के बाद एक अलग-अलग रूट को गेवरारोड-कोरबा-गेवरारोड के मध्य परिचालन रद्द कर दिया गया है, जिसे अब तक शुरू नहीं किया गया है। गाड़ियों को कोरबा स्टेशन पर ही समाप्त की जा रही है, जिससे यात्री परेशान हैं।
गेवरारोड रेलवे स्टेशन तक छह में से चार यात्री ट्रेनें कागजों में चल रही है। इन गाड़ियों के नाम पर भी गेवरारोड का उपयोग किया जाता है, लेकिन यात्रियों को सुविधा नहीं मिल रही है। लंबे समय से गाड़ियां आठ किलोमीटर पहले कोरबा रेलवे स्टेशन पर समाप्त हो रही है। यात्रियों को सड़क मार्ग से गंतव्य तक पहुंचने के लिए परेशानी का सबब बन गया है। इसे लेकर उपनगरीय क्षेत्र के लोगों में नाराजगी है। गेवरारोड रेलवे स्टेशन तक अप-डाउन की ओर वर्तमान में केवल दो ही ट्रेन चल रही है। यह गाड़ी गेवरारोड-बिलासपुर-बिलासपुर तक चल रही है। इसमें दोपहर 1.10 बजे गेवरारोड से छूटने वाली गाड़ी क्रमांक 08733 और दोपहर गेवरारोड में पहुंचने का निर्धारित समय दोपहर 12 बजे वाली बिलासपुर-गेवरारोड गाड़ी क्रमांक (08734) शामिल है। वहीं चार गाड़ियों के नाम भी गेवरारोड छूटने और पहुंचने के नाम पर उल्लेख किया जा रहा है। इसमें सुबह 6.30 बजे छूटने वाली गेवरारोड-रायपुर मेमू लोकल गाड़ी क्रमांक 08745, शाम 6.05 बजे छूटने वाली गेवरारोड-इतवारी शिवनाथ एक्सप्रेस (18239), सुबह 10.15 बजे गेवरारोड पहुंचने का निर्धारित समय वाली बिलासपुर-गेवराराड पैसेंजर, रात 7.30 बजे गेवरारोड पहुंचने वाली रायपुर से गेवरारोड गाड़ी क्रमांक (08746) गाड़ियां शामिल हैं, लेकिन यह ट्रेनें न तो गेवरारोड तक पहुंच रही है और न ही गेवरारोड से छूट रही है। इस अव्यवस्था के कारण उप नगरीय क्षेत्र कुसमुंडा, गेवरा, दीपका, बांकीमोंगरा, हरदीबाजार सहित आसपास क्षेत्र में रहने वाले यात्रियों को पहले 10 से 25 किलोमीटर दूर कोरबा रेलवे स्टेशन जाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। सबसे अधिक सुबह और रात के समय ट्रेन में सफर करने को लेकर हो रही है। सुबह और रात को उप नगरीय क्षेत्र से कोरबा स्टेशन आने व जाने के लिए साधन नहीं मिल रहे हैं। जो साधन मिल रहे हैं उन्हें काफी महंगा किराया देकर आवाजाही करनी पड़ रही है।

Spread the word