December 24, 2024

राजमहंत रामचंद्र पाटले को मिला राम लाल प्राण प्रतिष्ठा उत्सव में शामिल होने का न्योता

कोरबा। कोरबा जिले के लिए सौभाग्य का विषय है कि 22 जनवरी 2024 को होने वाले राम लला प्राण प्रतिष्ठा उत्सव में जिले के प्रसिद्ध समाजसेवी एवं सतनाम समाज के राजमंहत रामचंद्र पाटले को न्योता प्राप्त हुआ है। जिला मुख्यालय से 17 किलोमीटर दूर पताढ़ी गुरुगद्दी धाम के संस्थापक अध्यक्ष हैं। इनके द्वारा समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने के लिए सभी समाज के लोगों को एक मंच में लाया गया। क्षेत्र में महिलाओं के उत्थान, बच्चियों की शिक्षा दीक्षा को बढ़ाने एवं निर्धन कन्या विवाह कराया गया। इनके द्वारा बाल विवाह पर रोक की पहली पहल कोरबा जिले में की गई और सफलता प्राप्त किया। इनके द्वारा जिले में धर्मांतरण के विरोध में पहली जन जागृति अभियान शुरू किया गया, साथ ही साथ जिला पंचायत सदस्य के रूप में क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया। अयोध्या से आए प्राण प्रतिष्ठा न्योता देने के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ धर्म जागरण के प्रांत अधिकारी भोजराम देवांगन, विश्व हिंदू परिषद के मार्गदर्शन वरिष्ठ विनय मोहन पाराशर, जिला कार्य अध्यक्ष राजेंद्र तारक, जिला मंत्री विजय कुमार राठौर एवं शैलेश सोमवंशी की उपस्थिति में निमंत्रण दिया गया।

Spread the word