December 25, 2024

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा उत्सव के लिए पटाखा व्यवसायियों को दुकान लगाने की दी जाए अनुमति

0 नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल ने कोरबा लोकसभा क्षेत्र के सभी कलेक्टर को लिखा पत्र
कोरबा।
नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल ने कोरबा, गौरेला पेंड्रा मरवाही, कोरिया समेत मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर सोनहत के कलेक्टर को पत्र लिखा है। उन्होंने फुटकर पटाखा व्यवसायियों के लिए दुकान हेतु अनुमति एवं जगह उपलब्ध कराने का आग्रह किया है।
नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल ने पत्र में कहा है कि 22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करकमलों से होने जा रहा है। 550 वर्षों का सपना अब पूरा हुआ है। पूरे देशवासी इस क्षण को 22 जनवरी के दिन एक उत्सव के रूप में मनाने जा रहे हैं। दीपावली वर्ष में एक बार आती है, लेकिन यह दीपोत्सव 550 वर्षों के इंतजार के बाद आया है। पूरे देश में दीपोत्सव मनाया जाएगा। सभी घरों, मोहल्ले व बस्तियों में दीपोत्सव एवं आतिशबाजी की जाएगी। रोशनी की जाएगी। इस दिन जनता को आतिशबाजी के लिए पटाखे आसानी से उपलब्ध हो सके, इस हेतु यह जरूरी है कि नियमानुसार पटाखा दुकान मार्केट में उपलब्ध हों। जनभावना को ध्यान में रखते हुए नियमानुसार कुछ जगहों पर पटाखा विक्रय हेतु दुकान लगाने हेतु व्यवस्था की जाए। नेता प्रतिपक्ष हितानंद के इस आवेदन से जनता और व्यपारी वर्ग काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। लोगों को आसानी से पटाखे मिल सकें इसके लिए हितानंद ने अभूतपूर्व कदम उठाया है, जिसकी सभी तरफ चर्चा हो रही है।

Spread the word