December 25, 2024

धर्मनगरी शिवरीनारायण से 17 जनवरी को शबरी के जुठे बेर को लेकर निकलेगी ऐतिहासिक भव्य धार्मिक यात्रा

0 यदुवंशी अनूप यादव के नेतृत्व में हजारों श्रद्धालु करेंगे शबरी धाम से अयोध्या धाम प्रस्थान
कोरबा (शिवरीनारायण)।
यदुवंशी अनूप यादव के नेतृत्व में बुधवार 17 जनवरी को जिला जांजगीर-चांपा के शिवरीनारायण शबरी मंदिर से शबरी के जूठे बेर (बोइर) को लेकर ऐतिहासिक भव्य धार्मिक यात्रा निकलेगी। सुबह 11 बजे शबरी आश्रम में रथ में सवार होकर सेमरा, जांजगीर होते हुए कोरबा पहुंचेगी।

यहां सीता गुफा का दर्शन कर दीपका, कटघोरा, अंबिकापुर, बनारस होते हुए अयोध्या प्रस्थान करेगी। शबरी के बेर का आम लोग दर्शन लाभ ले सकते हैं। धार्मिक यात्रा अनूप यादव, मनोज शर्मा, शिवचरण राठौर व संतोष गुप्ता के नेतृत्व में निकाली जा रही है। हजारों श्रद्धालु उनके नेतृत्व में शबरी धाम से अयोध्या प्रस्थान करेंगे।

Spread the word