December 24, 2024

दादरखुर्द सबस्टेशन का काम पूरा, ट्रिपिंग की समस्या होगी दूर

कोरबा। जिले में विद्युत वितरण कंपनी के शहरी क्षेत्र के तुलसीनगर, पाड़ीमार और दर्री जोन अंतर्गत उपभोक्ता की संख्या लगभग 80 हजार के करीब पहुंच गया है। इस कारण सबस्टेशन पर दबाव अधिक है। बिजली की मांग बढ़ने पर ट्रांसफॉर्मर, तार टूटने सहित अन्य कारणों से बिजली गुल हो जाती है। इस समस्या को दूर करने के लिए शासन ने पांच-पांच एमवीए के चार नए सबस्टेशन को स्वीकृति दी थी। इसमें से दादरखुर्द सबस्टेशन का काम पूरा हो गया है, जिससे जल्द सप्लाई शुरू हो जाएगी।
सबस्टेशन से खरमोरा, दादरखुर्द, ढेलवाडीह सहित आसपास के इलाके के विद्युत आपूर्ति के लिए काम शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि दादरखुर्द नया सबस्टेशन का उद्घाटन 20 जनवरी को करने की तैयारी है। विभाग ने इसकी कवादय शुरू कर दी है। इसके अलावा तुलसी नगर जोन कार्यालय क्षेत्र के नहर रोड, दर्री के साडा कॉलोनी व पाड़ीमार क्षेत्र के कन्या महाविद्यालय के पीछे भी नए सबस्टेशन का निर्माण कार्य जारी है। पावर हाउस नहर पुल से राताखार की ओर जाने मुख्य मार्ग स्थित और दर्री के साडा कॉलोनी के पीछे नए सबस्टेशन का काम फरवरी माह तक पूरा हो जाएगा। साथ ही पाड़ीमार जोन के कन्या महाविद्यालय के पीछे नए सबस्टेशन का काम 15 मार्च से पहले शुरू करने की तैयारी है। विभाग का दावा है कि सभी सबस्टेशन गर्मी सीजन से पहले चालू हो जाएंगे। इससे विद्युत लोड के दबाव से होने वाली बिजली गुल की समस्या से दूर होगी। विद्युत वितरण कंपनी के कोरबा शहरी क्षेत्र की पाड़ीमार जोन कार्यालय में सबसे अधिक उपभोक्ता हैं। सबस्टेशन से लगभग 28 हजार उपभोक्ताओं को बिजली की आपूर्ति की जा रही है। 20 जनवरी के बाद दादरखुर्द, खरमोरा, ढेेलवाडीह सहित आसपास के क्षेत्र के साढ़े चार हजार उपभोक्ताओं को दादरखुर्द सबस्टेशन से बिजली की आपूर्ति की जाएगी। कन्या महाविद्यालय स्थित पांच एमवीए सब स्टेशन से महाराणा प्रताप नगर, घंटाघर, शिवाजी नगर सहित आसपास के क्षत्रे के लगभग साढ़े तीन हजार उपभोक्ताओं को विद्युत वितरण किया जाएगा। तुलसी नगर जोन क्षेत्र में 23 हजार और दर्री जोन में 21 हजार से अधिक उपभोक्ता हैं। नए सबस्टेशन के निर्माण से इन क्षेत्र के उपभोक्ताओं को भी बिजली गुल की समस्या से राहत मिलेगी। विभाग शहरी क्षेत्र की बिजली आपूर्ति व्यवस्था दुरूस्त में जुटाी हुआ है। विद्युत विभाग ने दादरखुर्द नए सबस्टेशन का निर्माण कार्य पूरा कर लिया है। इसका उद्घाटन 20 जनवरी को करने की तैयारी जारों पर है। पाड़ीमार सबस्टेशन पर लोड का दबाव कम होगा। ट्रांसफॉर्मर में खराबी कम आएगी और बिजली गुल की समस्या से राहत मिलेगी। इसके अलावा तीन अन्य नए सबस्टेशन का काम भी अप्रैल माह के पहले तक चालू करने की योजना है। ग्रीष्मकाल में गर्मी से राहत पाने के लिए लोगों के घर व दुकानों में पंखा, कूलर, वातानुकूलित मशीन (एसी), फ्रिज सहित अन्य मशीने चालू हो जाती है, बिजली मांग अधिक होती है। इसका असर सबस्टेशन में पड़ता है। लोड का दबाव अधिक होने पर ट्रांसफॉर्मर, तार टूटने से बिजली गुल की शिकायत सबसे अधिक रहती है। शासन ने पाड़ीमार जोन कार्यालय क्षेत्र में एक और पांच एमवीए के नए सबस्टेशन को स्वीकृति दी है। इसके लिए विद्युत विभाग ने पोड़ीबहार स्थित गार्डन के पास भूमि का चिन्हांकन किया है। इसी के साथ पाड़ीमार क्षेत्र अंतर्गत तीन नए सबस्टेशन हो जाएगा। हालांकि इसकी स्वीकृति हाल में मिली है। इस कारण निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सके।

Spread the word