रामलला प्राण प्रतिष्ठा पर चैतुरगढ़ में दिखेगा अद्वितीय नजारा
कोरबा। छत्तीसगढ़ का कश्मीर कहे जाने वाले धार्मिक एवं पर्यटन स्थल चैतुरगढ़ में भी अयोध्या श्री रामलला के मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर महोत्सव की तैयारी की जा रही है। मां महिषासुर मर्दिनी माता के दरबार में भी 1251 दिए प्रज्ज्वलित करने की तैयारी राम जानकी चैतुरगढ़ सेवा समिति व ग्रामीणों की ओर से की जा रही है। चैतुरगढ़ माता के मंदिर से 2.5 किलोमीटर दूरी पर स्थित अद्वितीय भव्य प्राचीन शंकर गुफा जहां बहुत प्राचीन कष्टनाशक मनोकामना पूर्ण करता एकांतेश्वर महादेव विराजमान हैं, यहां भी इस उत्सव को मनाने की तैयारी है। यहां इस उत्सव को सैकड़ों दीप जलाकर और लड्डुू भोग प्रसाद वितरण व भगवान भोलेनाथ की पूजा आरती कर मनाया जाएगा। साथ ही पंथ ने सभी जिलेवासियों को इस भक्ति महोत्सव की शुभकामनाएं देते हुए क्षेत्रवासियों को अपने-अपने घरों में कम से कम पांच-पांच दिए जलाकर और अपने आसपास के मंदिरों में उपस्थित होकर धूमधाम से मनाने कहा है।