December 24, 2024

पाली शिव मंदिर व घाट पर मनेगा श्रीराम दीपोत्सव

0 नपं अध्यक्ष उमेश चंद्रा एवं सीएमओ तिवारी ने सफाई-रंग रोगन के दिए निर्देश
कोरबा (पाली)।
22 जनवरी को प्रभु श्री राम की नगरी अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देश-विदेश में उत्साह का माहौल है। इस ऐतिहासिक क्षण पर नगर और गांव भी अपना योगदान देकर महोत्सव को यादगार बनाने में पीछे नहीं हैं। यही वजह है कि कोरबा जिले के पाली में भी भव्य आयोजन की तैयारी नगरवासियों की ओर से की जा रही। इसमें आकर्षक डीजे, भोग भंडारा, भजन कीर्तन, झांकी आदि प्रमुख आकर्षण का केंद्र होगा। वहीं पाली शिव मंदिर परिसर सहित विशाल नौकोनिया तालाब को 21000 हजार दीपों से सजा कर श्री राम दीपोत्सव मनाने की तैयारी भी की जा रही है।
इसको लेकर पाली नगर पंचायत के अध्यक्ष उमेश चंद्रा और सीएमओ तिवारी ने नपं कर्मचारियों को तालाब के आसपास की सफाई के साथ-साथ तालाब के कनारे बाउंड्री के सभी दीवालों को पोताई करने के निर्देश दिए हैं और साफ-सफाई, रंगाई-पोताई होने से नगरवासियों को दीपो की जगमगाहट में चार चांद लगेंगे। नगर पंचायत पाली के अध्यक्ष उमेश चंद्रा ने नगरवासियों से अपील की है कि सभी नगरवासी जितना हो सके अपने घर प्रतिष्ठान को सजाएं, अपने घर के बाहर गोबर का लेपन करें, घर-घर दीप जलाएं, रंगोली बनाएं और शिव मंदिर परिसर में होने वाले भव्य आयोजन का भी हिस्सा बने।

Spread the word