एसईसीएल के खिलाफ ग्रामीणों ने खोला मोर्चा, अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू
कोरबा। वित्तीय वर्ष की समाप्ति को कुछ माह शेष हैं। इसे लेकर खदान प्रबंधनों पर लक्ष्य पूरा करने का दबाव है। इस चुनौती के बीच भू-विस्थापितों का आंदोलन भी हो रहा है। इस कड़ी में ऊजार्धानी भू-विस्थापित किसान कल्याण समिति के बैनर तले अमगांव पंचायत के आश्रित मोहल्ले जोकाही डबरीपारा दर्राखांचा के ग्रामीणों ने पांच सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुष अमगांव पंचायत के जोकाही डबरीपारा दर्राखांचा फेस पर पंडाल लगाकर आंदोलन का आगाज किया है। दूसरे दिन भी ग्रामीण धरना स्थल पर डटे रहे।
संगठन के केंद्रीय सचिव विजयपाल सिंह तंवर, गेवरा अध्यक्ष दीपक यादव, दीपका अध्यक्ष बसंत कुमार कंवर ने बताया कि सात वर्षों से मुआवजा, बसाहट को लेकर एसईसीएल और प्रशासन से गुहार लगाकर थक चुके हैं। प्रबंधन और प्रशासन ने एक दूसरे पर पाला डालकर अपने हाथ खड़े कर दिए हैं। प्रभावित अपनी समस्या के समाधान के लिए इधर-उधर भटकने को मजबूर हैं। नेहरूनगर बातरी में बसाहट स्थल पर यथाशीघ्र समस्त सुविधाएं, ग्रामों के बेरोजगार युवाओं को रोजगार, पूर्व में जिन प्रभावितों का सर्व मूल्यांकन मुआवजा राशि का भुगतान किया जा चुका है। 100 प्रतिशत सोलेशियम के साथ यथाशीघ्र भुगतान करने की मांग को लेकर थक चुके ग्रामीणों ने अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू किया है। मांगों पर सुनवाई व कार्रवाई नहीं होने पर चर्चा कर आंदोलन को तेज किया जाएगा। ग्रामीणों का कहना है कि बरसों से अपने अधिकारों की समस्या को लेकर संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन सुनवाई अब तक किसी स्तर में नहीं हो पाया है। आज अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन की शुरुआत किया गया है। मांगों पर प्रबंधन और प्रशासन के द्वारा सुनवाई नहीं किया जाएगा, तब तक अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।
-ये है प्रमुख मांगें
0 जोकाहीडबरी के शेष बचे 91 परिवार के मकानों का मुआवजा का भुगतान।
0 पूर्व में जिनका मुआवजा भुगतान किया गया है उनका 100 प्रतिशत सोलिशियम।
0 दर्राखांचा के परिसम्पतियों, मकानों, मुआवजा राशि की जानकारी सहित पावती।
0 ग्राम, मोहल्ला के बेरोजगारों को रोजगार।
0 ग्राम आमगांव के लिए नेहरूनगर बतारी में दिए गए पुनर्वास स्थल में समस्त सुविधाएं।