March 17, 2025

स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी से मिले जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. प्रदीप जैन

कोरबा (हरदीबाजार)। जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. प्रदीप कुमार जैन ने स्वास्थ मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल से सौजन्य मुलाकात की। मंत्री के प्रथम कोरबा जिला आगमन पर सीनियर क्लब कोरबा में बुके भेंट कर जिला आयुष विभाग की ओर से स्वागत किया और विभाग की जानकारी दी। इस अवसर पर डॉ. जैन के साथ जिले के संविदा आयुष चिकित्सा संघ ने भी मुलाकात करते हुए वेतन वृद्धि के लिए निवेदन करते हुए ज्ञापन दिया। इसमें मुख्य रूप में डॉ. उदय शर्मा, डॉ. गणेश प्रभुवा, डॉ. खुशाल पोरवाल, डॉ. उपमा नायक, डॉ. बंशीधर नायक सहित संघ के चिकित्सक शामिल रहे।

Spread the word