December 24, 2024

यातायात पुलिस ने केंद्रीय विद्यालय एनटीपीसी में बच्चों को पढ़ाया यातायात नियमों का पाठ

0 बिना लाइसेंस स्टूडेंट्स को ड्राइविंग करते पकड़ा गया तो उनके पैरेंट्स के खिलाफ होगी कार्रवाई
कोरबा।
यातायात पुलिस की टीम ने केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 एनटीपीसी में ट्रैफिक नियमों की क्लास लगाई। छात्र छात्राओं को यातायात नियमों का पाठ पढ़ाया और यहां उपस्थित शिक्षकों-विद्यार्थियों से कहा कि अगर लाइसेंस नहीं है तो वाहन न चलाएं। अगर बिना लाइसेंस स्टूडेंट्स को ड्राइविंग करते पकड़ा गया तो उनके पैरेंट्स के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्हें 3 माह तक की सजा का भी प्रावधान है।
केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक 2 एनटीपीसी में राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह के तहत यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। विद्यालय के प्राचार्य एसके साहू की उपस्थिति में ट्रैफिक टीम का नेतृत्व कर रहे सहायक उप निरीक्षक मनोज राठौर ने मार्गदर्शन प्रदान किया। यातायात पुलिस की टीम ने विद्यालय में उपस्थित होकर विद्यार्थियों एवं कर्मचारियों को जागरूक किया। उन्होंने सडक़ सुरक्षा से संबंधित विभिन्न नियमों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि स्कूटी या बाइक वही चला सकते हैं, जिनके पास लाइसेंस हो। अन्यथा की स्थिति में उनके अभिभावकों को 3 महीने की सजा का प्रावधान है। साथ ही उन्होंने हेलमेट न पहनने, 2 से ज्यादा सवारी बैठकर ड्राइविंग, सही जगह पार्किंग न करने, तेज गति में या शराब का सेवन कर वाहन न चलाने और ऐसे लापरवाही के दुष्परिणाम से अवगत कराते हुए सम्बंधित चालान की जानकारी प्रदान की। विद्यार्थियों को सुरक्षा की दृष्टि से वाहन न चलाने की सलाह देते हुए उन्होंने बताया कि हमारे शहर में भी आए दिन दुर्घटनाएँ सामने आ रहीं हैं, अत: वे सतर्कता बरतें। अंत में विद्यालय प्राचार्य एसके साहू ने मनोज कुमार व उनकी टीम को धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने भी सभी से सडक़ सुरक्षा नियमों का पूर्णत: पालन करने का आग्रह किया। इस दौरान टीम के सदस्य अजय रजवाड़े, रितेश कौशिक, टीकेश्वर साहू, धर्मेन्द्र उपस्थित रहे। विद्यालय के सभी शिक्षक व कर्मचारियों ने भी लाभ उठाया।

Spread the word