December 24, 2024

महिला व बच्चों से जुड़े अपराधों पर होगा विशेष ध्यान : नेहा वर्मा

0 कटघोरा में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक का संभाला जिम्मा
कोरबा।
कटघोरा एएसपी का प्रभार संभालने के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा वर्मा ने मीडिया से चर्चा कर अपनी प्राथमिकता बताई। उन्होंने कहा कि महिला अधिकारी होने के नाते यहां मेरी पहली पोस्टिंग हुई है, मैं महिला व बच्चों से संबंधित अपराधों पर विशेष ध्यान दूंगी। मेरी कोशिश रहेगी कि महिला व बच्चे निर्भीक रहे तथा कटघोरा अनुविभाग की महिलाएं और बच्चे अपने आपको सुरक्षित महसूस कर सकें।महिलाओं की सुरक्षा के लिए छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग द्वारा जारी अभिव्यक्ति ऐप से महिलाओं को तत्काल सहायता मिलेगी। सामाजिक एवं बेसिक पुलिसिंग को बढ़ावा देने के लिए हर स्तर पर प्रयास किये जायेंगे। अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही में कोई कसर नहीं छोड़ी जायेगी। उन्होंने कहा कि कटघोरा शहर व ग्रामीण क्षेत्र के लोग भयमुक्त वातावरण में रहें। इसके लिए पुलिस की ओर से हर संभव प्रयास किया जायेगा।
कटघोरा नगर जिला तो नहीं बन पाया, लेकिन एसडीएम के बाद अब अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक की भी नियुक्ति जरूर हो गई है। वही कटघोरा अनुविभाग में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक की घोषणा बहुत पहले हो गई थी। लेकिन अब तक पहले अधिकारी की पोस्टिंग का इंतजार था। उक्त पद पर महिला पुलिस अधिकारी नेहा वर्मा को जिम्मेदारी मिली है। कोरबा पहुंचकर उन्होंने दोपहर में पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला से मुलाकात की और उसके बाद कटघोरा पहुंचकर पहले अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के पद पर प्रभार संभाला ली। कटघोरा में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक की पोस्टिंग के बाद अब कटघोरा सहित पाली व बांगो क्षेत्र में पुलिसिंग मजबूत होगी।

Spread the word