यात्रियों की फिर बढ़ेगी परेशानी, 15 दिन तक बिलासपुर-कोरबा पैसेंजर स्पेशल रद्द

0 21 जनवरी से कोरबा-यशवंतपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से चलेगी
कोरबा। रेलवे ने छत्तीसगढ़ से होकर चलने वाली 4 ट्रेनों को फिर से 4 दिन के लिए कैंसिल कर दिया है। इसके साथ ही एक ट्रेन को 15 दिन के लिए रद्द किया गया है। रेल प्रशासन ने इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट और चौथी लाइन कनेक्टिविटी के काम के चलते यह फैसला लिया है। जिन लोगों को इन ट्रेनों में यात्रा करनी थी, अब उन्हें भारी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
रेलवे प्रशासन की ओर से कहा गया है कि अधोसंरचना विकास के तहत बिलासपुर रेल मंडल रायगढ़-किरोड़ीमल स्टेशन के बीच स्थित जेएसपीएल केबिन में चौथी लाइन को जोड़ने का काम कराएगा। इस नॉन इंटरलॉकिंग काम के चलते 23 से 25 जनवरी तक 08738/08737 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी। इसके साथ ही तीन अन्य लोकल ट्रेनों को भी कैंसिल कर दिया गया है। उत्तर मध्य रेलवे के आगरा रेल मंडल अंतर्गत मथुरा यार्ड का आधुनिकीकरण किया जा रहा है। इस नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते 21 जनवरी से 4 फरवरी तक 18237 कोरबा-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस रद्द रहेगी। रैक के अभाव में इन तारीखों को 08210 बिलासपुर-कोरबा पैसेंजर स्पेशल भी नहीं चलेगी। इससे यात्रियों को काफी असुविधा होगी। दक्षिण मध्य रेलवे के हैदराबाद मंडल अंतर्गत सीताफलमंडी-काचीगुड़ा सेक्शन में ट्रैफिक ब्लॉक लेकर यार्ड आधुनिकीकरण का काम किया जाएगा। इसके कारण 21 जनवरी को कोरबा से रवाना होने वाली 12252 कोरबा-यशवंतपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग व्हाया काजीपेट-मौला अली-सिकंदराबाद-सुलेहल्ली-गुंटकल-धर्मवरम मार्ग से यशवंतपुर रेलवे स्टेशन तक पहुंचेगी।