December 25, 2024

आबकारी विभाग की छापामार कार्रवाई : 40 लीटर शराब व व्यापक पैमाने पर महुआ पाश जब्त

कोरबा। अवैध शराब बनाने और बेचने वालों के खिलाफ आबकारी विभाग की टीम मुहिम चला रही है। इसी कड़ी में एक महिला को पकड़ा गया है, जो शातिराना तरीके से महुआ शराब बनाकर गांव से दूर झाड़ियों में उसे छुपा कर रख दी थी, ताकि आबकारी विभाग को इसकी भनक न लगे, लेकिन आबकारी विभाग की टीम को तगड़े मुखबिर नेटवर्क के माध्यम से सूचना मिल गई। टीम ने जब मौके पर छापा मारकर तलाशी ली तो उनके होश उड़ गए। झाड़ियों में बड़े पैमाने पर अवैध महुआ शराब का जखीरा था। महिला के कब्जे से 40 लीटर महुआ शराब व बड़े पैमाने पर महुआ पाश जब्त कर महिला के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।
जानकारी के अनुसार आबकारी विभाग के वरिष्ठ अफसर को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम भलपहरी गांव निवासी समरी बाई अपने गांव के ही झाड़ियों में बड़े पैमाने पर अवैध शराब बनाकर जखीरा को छुपा कर रखा है। सूचना पर आबकारी उप निरीक्षक डॉ. सुकांत पांडे, दीपमाला नागदेव, मुख्य आरक्षक अजय तिवारी, दसराम सिदार, प्रजेश सिंह, कुंदन चंद्रा सहित आबकारी विभाग की टीम ने मौके पर छापामार की कार्रवाई की। घर पर विभाग की टीम को कुछ तो नहीं मिला, लेकिन जब आबकारी की टीम ने खेतों से लगे झाड़ियों में तलाशी ली तो मौके पर एक बोरी में लगभग 40 लीटर महुआ शराब जब्त किया गया। साथ ही बड़े पैमाने पर महुआ पास को मौके पर ही नष्ट किया गया। महिला के खिलाफ आबकारी विभाग ने 34 दो आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

Spread the word