November 23, 2024

एएलटी कोर्स में गाइड केप्टिन पुष्पा एवं पूर्णिमा ने की भागीदारी

कोरबा। 62वें असिस्टेंट लीडर ट्रेनर्स कोर्स में जिले से दो गाइड केप्टिन पुष्पा शांडिल्य, पूर्णिमा भट्टाचार्य की भागीदारी हुई।
भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के राष्ट्रीय प्रशिक्षण केन्द्र, पचमढ़ी में 9 से 15 जनवरी तक असिस्टेंट लीडर ट्रेनर्स कोर्स का आयोजन हुआ। कोर्स में छत्तीसगढ़ राज्य से गाइड विभाग के चार प्री असिस्टेंट लीडर ट्रेनर्स सम्मिलित हुए। इसमें कोरबा जिले से गाइड केप्टिन द्वय पुष्पा शांडिल्य (शासकीय हाई स्कूल, बुंदेली), पूर्णिमा भट्टाचार्य (सनराइज स्कूल, कोरबा) रहीं। लिलिमा साहू, माधूरी यादव अन्य जिले से थीं।

62वें असिस्टेंट लीडर ट्रेनर्स कोर्स में 10 राज्यों से 33 प्रतिभागी सम्मिलित हुए। पुष्पा शांडिल्य, पूर्णिमा भट्टाचार्य द्वारा असिस्टेंट लीडर ट्रेनर्स का कोर्स पूर्ण कर लेने पर कोरबा जिले में एएलटी योग्यताधारी की संख्या तीन से बढक़र पांच हो जाएगी। जिले में रेखारानी लाल, गनेशी सोनकर एएलटी (गाइड) तथा उत्तरा मानिकपुरी एएलटी (रेंजर) के तौर कार्यरत हैं। गौरतलब है कि कोरबा जिले में भारत स्काउट्स एवं गाइड्स की गतिविधियां गुणवत्तापूर्वक तरीके से अग्रसर हैं।

Spread the word