December 25, 2024

आरपी नगर के दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर में होगा प्रसाद वितरण

कोरबा। शहर के आरपी नगर फेस-1 स्थित दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर में श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर सोमवार की सुबह विधि विधान से पूजा पाठ होगी।

मंदिर के व्यवस्थापक तपन चक्रवर्ती ने बताया कि शहर के श्रद्धालुओं की मंदिर में बड़ी आस्था है, इसलिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचेंगे। उनके लिए शहर के डॉ. सुबोध थवाईत, दिनेश लांबा के सहयोग से सुबह से देर शाम तक प्रसाद वितरण कार्यक्रम रखा गया है। निहारिका पोशक पैलेस की ओर से कार्यक्रम में सहयोग करते हुए मंदिर समिति को बूंदी प्रसाद उपलब्ध कराया गया है।

Spread the word