March 16, 2025

मुरली में धूमधाम से किया गया गौरा-गौरी का विसर्जन

-विनोद उपाध्याय
कोरबा (हरदीबाजार)।
ग्राम मुरली इमलीपारा में गौरा-गौरी की बारात शनिवार को मांदर की थाप के साथ भगवान शिव-पार्वती विवाह की सभी रस्में निभाने के बाद रविवार को सुबह गौरा गौरी विसर्जन यात्रा निकाली गई। यात्रा इमलीपारा से बस स्टैंड होते हुए सुल्तान तालाब पहुंची, जहां पारंपरिक मांदर की थाप पर विसर्जन किया गया। भारी संख्या में लोग बाजे-गाजे की धुन पर थिरकते रहे।
इस अवसर पर सरपंच राजमति दशरथ सिंह कंवर, जनपद सदस्य जमुना देवी पटेल, बसंती बाई कंवर, मानकुंवर कंवर, बुधवारो बाई, ललिता महंत, चमारिन बाई, दर्शन बाई कंवर, दादू सिंह कंवर, पदुम सिंह कंवर, दिलहरण कंवर, फिरन सिंह कंवर, सुरेश कुमार कंवर, गुलाब कंवर, अजमेर कंवर, बैगा धन सिंह, अनिल पटेल, सुनील कंवर, रहमान कुरैशी सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे।

Spread the word