रामलाल के प्राण प्रतिष्ठा पर राम भक्ति में डूबी ऊर्जाधानी
0 मंदिरों में किए गए धार्मिक अनुष्ठान, भोग भंडारे का किया गया आयोजन
कोरबा। अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा का प्रभाव कोरबा नगर के लोगों में दिखा। पूरा नगर श्रीराम की भक्ति में सराबोर हो गया। मंदिर, चौक, चौराहों तथा गलियों को भी तोरण, ध्वज व केसरिया झंडियों से सजाया गया है। बच्चे, युवा, वृद्ध हर वर्ग के लोग श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर उत्साह और उमंग में नजर आए।
आईटीआई चौक से लेकर बालाजी मंदिर होते हुए भी ओम फ्लेट, बैगनडभार, राजस्व कालोनी, हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी तहसील चौक, कोसावाडी आदि बस्ती और गलियों को ध्वज, तोरण, स्वागत द्वार बना कर सजाया गया है। हनुमान मंदिर कोसाबाड़ी तथा कोसाबाड़ी चौक को ध्वज, केसरिया झंडे से सजाया गया है। मंदिर में सुबह से भक्ति गीत, भजन गाये जा रहे थे।
कोसाबाड़ी चौक, सुभाष चौक, घंटाघर चौराहा, बुधवारी चौक, श्री राम जानकी मंदिर, ट्रांसपोर्ट नगर, सुनालिया चौक, पुराना बस स्टैंड, सप्तदेव मंदिर, श्रीराम जानकी मंदिर सीतामढ़ी आदि मंदिरों चौक, चौराहों, सड़कों और गलियों को श्रीराम के छायाचित्रों, ध्वजाओं, केसरिया झंडों से सजाया गया है। नगर में बच्चों ने श्रीराम, सीता, लक्ष्मण, हनुमान के रूप में आकर्षक झांकियां निकाली। इसके साथ ही श्री राम भक्तों ने श्री राम महोत्सव को लेकर मोटरसाइकिल जागरूकता रैली निकाली। श्री राम प्राण प्रतिष्ठा को लेकर मंदिर, मोहल्ले में बस्तियों में विशेष तौर पर पूजन करने भोग वितरण आदि की तैयारी कर ली गयी थी। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के ऑनलाइन प्रसारण के लिए प्रोजेक्टर, टीवी आदि लगाए गए थे।
0 श्रीराम जानकी मंदिर में जिला स्तरीय कार्यक्रम का भव्य आयोजन
पावन नगरी अयोध्या में श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा रामोत्सव का आयोजन 22 जनवरी को हुआ। इस अवसर पर राज्य शासन की मंशा अनुरूप जिला एवं विकासखंड स्तर पर वृहद स्तर पर विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कलेक्टर अजीत वसंत के निर्देशन में कार्यक्रम के सफलतापूर्वक आयोजन हेतु अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई थी। जिला स्तरीय कार्यक्रम शहर के बुधवारी स्थित श्रीराम जानकी मंदिर में आयोजन किया गया। सुबह 9 बजे से ही रामायण मंडलियों ने प्रस्तुति दी। इसी प्रकार विकासखंड स्तरीय कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम स्थल पर मंच व पंडाल निर्माण, सुरक्षा व्यवस्था, चिकित्सा, साउंड सिस्टम, पेयजल, विद्युत, साफ-सफाई, सजावट और अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने हेतु विभिन्न विभागों के अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई थी। आयोजन में जिला एवं विकासखंड स्तरीय संस्थानों, धार्मिक ट्रस्टों, मंदिर समितियों के साथ समन्वय करके उनके सहयोग के साथ कार्यक्रम का आयोजन सुनिश्चित किया गया।
0 मंदिरों में की गई है आकर्षक लाइटिंग और साफ सफाई
14 जनवरी से ही मंदिरों में साफ सफाई की जा रही थी तथा आकर्षक लाइटिंग की व्यवस्था की गई। गांव-गांव में प्रभात फेरी, राम रामधुनी, संकीर्तन के माध्यम से प्राण प्रतिष्ठा स्वागत की तैयारी की गई थी। इस दौरान शोभायात्रा, बाइक रैली व झांकी भी निकाली गई।
0 राम जानकी मंदिर रामलला प्राण प्रतिष्ठा-रामोत्सव कार्यक्रम
श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा-रामोत्सव का जिला स्तरीय कार्यक्रम 22 जनवरी को प्रात: 11 बजे से राम जानकी मंदिर बुधवारी में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक प्रेमचंद पटेल व अन्य रहे।
0 महामृत्युंजय मंदिर में लाइव दर्शन का हुआ भव्य आयोजन
नगर पालिक निगम के आवासीय परिसर स्थित श्री महामृत्युंजय महादेव मंदिर में श्रीरामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लाईव दर्शन का भव्य आयोजन किया गया। इस दौरान हजारों श्रद्धालुओं ने पूरी श्रद्धा व उत्साह के साथ प्राण प्रतिष्ठा समारोह का लाईव दर्शन किया।