October 4, 2024

15 जुआरियों से 1 लाख 20 हजार किया गया जब्त

0 साइबर सेल व बालको पुलिस की कार्रवाई से मचा हड़कंप
कोरबा।
अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरा देश दिवाली मना रहा है। वहीं दिवाली की तरह जुआरी भी सक्रिय हो गए हैं, जिन पर साइबर सेल और बालको पुलिस ने शिकंजा कसा है। 15 जुआरियों को पकड़कर पुलिस ने उनसे 1 लाख 20 हजार रुपये जब्त किया है। पकड़े गए जुआरियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला के आदेश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के निर्देश एवं नगर पुलिस अधीक्षक भूषण एक्का के मार्गदर्शन में थाना बालको में लगातार अवैध शराब, जुआ, सट्टा पर नकेल कसने लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी तारतम्य में रविवार को परसाखोला पिकनिक स्पॉट में आम जगह पर कुछ जुआरी जुआ खेल रहे हैं कि सूचना पर सायबर सेल एवं थाना बालको की एक संयुक्त टीम बनाकर दबिश दी गई। मुखबिर के बताए अनुसार जगह पर टीम ने घेराबंदी कर रेड कार्रवाई की, जिसमें कुल 15 जुआरी दो फड़ में जुआ खेलते रंगे हाथों पकड़े गये। उक्त जुआरियों में सनत कुमार, कुष्णा पटेल, राजकुमार, राकेश तांती, अनिल मनचंदा, जाकिर खान, अरूण साव, मोह. कलीम, लक्ष्मीनारायण, शरद साहू, अमरनाथ, बादल सिंह, शेख रिजवान, मंसूर शेख, शहादत अली शामिल थे। उनके फड़ एवं पास से कुल जुमला रकम एक लाख बीस हजार रुपये जब्त किया गया है। आरोपियों के विरूद्ध धारा 3 (2) जुआ एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई की गई है।

Spread the word