September 20, 2024

कोंडागांव कलेक्टर निकले कोरोना पॉज़िटिव, मचा हड़कंप, मंत्री के साथ बैठक में थे शामिल

कोंडागांव 4 सितंबर 2020। छत्तीसगढ़ में कोरोना का संक्रमण लगातार तेजी से बढ़ते ही जा रहा है। आए दिन अलग-अलग जिलों से कई नए मरीजों की पहचान की जा रही है। वही कोंडागांव जिले के कलेक्टर पुष्पेंद्र सिंह मीणा की तबियत ठीक नहीं थी फिर उन्होंने कोरोना टेस्ट करवाया और उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉज़िटिव पाई गई है। जिसके बाद से हड़कंप मच गया है। वह कई बैठक में शामिल थे। वही कोंडागांव कलेक्टर मीणा के ड्राइवर की भी कोरोना रिपोर्ट कुछ दिन पहले पॉज़िटिव पाई गई थी। इससे पहले बिलासपुर कलेक्टर सारांश मित्तर की भी कोरोना रिपोर्ट पॉज़िटिव पाई गई थी।

बता दे कि तीन दिन पहले PHE मंत्री रुद्रगुरू के साथ कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा की बैठक हुई थी। टीएल बैठक व जनदर्शन में भी कलेक्टर मौजूद थे, लिहाजा बैठक में शामिल लोग भी दहशत में है। कलेक्टर मीणा को बंगले में ही आइसोलेट किया गया है। जहाँ डॉक्टरों की निगरानी में उनका उपचार जारी है। आपको बता दें कि प्रदेश के कई IAS कोरोना की चपेट में आ चुके है। कोरबा जिला पंचायत सीईओ कुंदन कुमार, नीलेश क्षीरसागर, जयवर्धने, जनसम्पर्क आयुक्त तारण प्रकाश सिन्हा, सोनमणि बोरा अब तक कोरोना पोजेटिव आ चुके हैं।

Spread the word