December 23, 2024

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पाए गए कोरोना पॉजिटिव, खुद ट्वीट कर दी जानकारी

राजस्थान में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष, सतीश पूनिया कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसकी जानकारी पूनिया ने खुद ट्वीट कर दी है। पूनिया ने बताया कि गुरुवार को दौरे से लौटने के बाद जब उन्होंने एहतियातन कोविड-19 की जांच करवाई तो उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई जबकि उनमें कोरोना संक्रमण के कोई लक्षण नहीं थे।

उन्होंने ट्वीट किया ‘कल प्रवास से आने के बाद कोविड-19 की जांच करवाई, यद्यपि मुझमें लक्षण नहीं थे, लेकिन मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और डॉक्टरी सलाह पर मैंने स्वयं को घर पर ही आइसोलेट कर लिया है, विगत दिनों मेरे से संपर्क में आए सभी व्यक्ति अपना परीक्षण करवा लें, सहयोग के लिए धन्यवाद।’

जोधपुर दौरे से लौटे हैं पूनिया
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष गुरुवार को ही जोधपुर दौरे से लौटे हैं। इस दौरान उन्होंने ओसियां और फलौदी सहित कई क्षेत्रों का दौरा किया था। स्थानीय पार्टी नेताओं से मुलाकतें और बैठकें भी की। जगह-जगह कई लोगों ने उनका स्वागत-अभिनंदन भी किया। ऐसे में कई लोगों के उनके संपर्क में आने की बात सामने आई है।

दौरे के दौरान नहीं रहे सतर्क
पूनिया के जोधपुर दौरे के दौरान कई जगहों पर राज्य सरकार द्वारा जारी कोविड गाइडलाइंस की अनदेखी की गई। कहीं सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों को ताक पर रखा गया तो कहीं लोगों ने मास्क नहीं लगा रखे थे। सामने आई दौरे की तस्वीरों में पूनिया भी कई जगह सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करते हुए देखे गए।

Spread the word