December 24, 2024

पेड़ से टकराई कार, एनटीपीसी के डॉक्टर की मौत

कोरबा। दर्री थाना अंतर्गत एनटीपीसी कॉलोनी में कल देर रात सड़क दुर्घटना में एनटीपीसी के विभागीय हॉस्पिटल में कार्यरत डॉ. विशाल तिवारी का मौत हो गई। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है डॉ. विशाल अपने क्वार्टर से अगारखार की ओर जा रहे थे, तभी उनकी कार पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का एयर बैग भी खुल गया। इस हादसे में वे गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें राहगीरों ने एनटीपीसी के विभागीय हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें कोरबा के एक निजी हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया। कोरबा ले जाने के दौरान ही रास्ते में उनकी मौत हो गई।

Spread the word