March 16, 2025

तहसील परिसर कोरबा में पंचमुखी हनुमान की पूजा अर्चना कर किया गया प्रसाद वितरण

कोरबा। अयोध्या में राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर तहसील कार्यालय कोरबा में साक्षात विराजमान पंचमुखी हनुमान की पूजा अर्चना विधि विधान से किया गया। तत्पश्चात सभी को प्रसाद वितरण किया गया।
इस अवसर पर जिला अधिवक्ता संघ कोरबा के उपाध्यक्ष सुरेश कुमार शर्मा (अधिवक्ता/नोटरी), पूर्व सदस्य, राज्य अधिवक्ता परिषद बिलासपुर रविंद्र परासर, अध्यक्ष संजय जायसवाल, सचिव नूतन सिंह, सह सचिव किरण भान शांडिल्य, कमलेश श्रीवास, ग्रंथालय सचिव कमलेश श्रीवास, संस्कृति सचिव रवि भगत, सुधीर निगम, राजकुमार अज्ञेय, जय प्रकाश घिलहरे, राकेश मोदी, श्रीराम श्रीवास, दिनेश साहू, विकास सिसोदिया, विशाल यादव, ईशवेंद्र पुरी गोवस्वामी, रघुनंदन सिंह, प्रशांत धुर्य, रवि शुक्ला, रामेश्वर प्रसाद मांझी, मिथिलेश आदिले, धीरज शर्मा, दीपेश साहू, आशीष बनाफर, विजय साहू, हरीश देवांगन, शैलेश थवाईत, श्रवण थवाईत, रीता पुलस्त, गीतांजलि कर्ष, राजेश्वरी बारेठ, जतिन यादव, अरुण राही, देवराज सिंह, सीमा पटेल, अजय पांडे, वृंदा जायसवाल एवं समस्त रामभक्त भक्त, सनातन प्रेमी उपस्थित थे।

Spread the word