December 24, 2024

सिद्ध पीठ मंदिर पहाड़ ऊपर मड़वारानी में की गई श्री राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा

0 हवन, पूजन कीर्तन-भजन व 2100 दीप किए गए प्रज्ज्वलित
कोरबा।
अयोध्या में भगवान श्री रामचंद्र के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर सिद्ध पीठ मंदिर पहाड़ ऊपर मड़वारानी परिसर में श्री राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा पौष शुक्ल पक्ष द्वादशी 22 जनवरी सोमवार को अभिजीत मुहूर्त में की गई। हवन, पूजन कीर्तन भजन एवं 2100 दीप प्रज्ज्वलित किया गया।

मां मड़वारानी सेवा एवं जन कल्याण समिति के सचिव विनोद कुमार साहू प्राण प्रतिष्ठा में यजमान सीमा विनोद कुमार साहू, मुख्य आचार्य जनार्दन प्रसाद दुबे एवं रमाकांत चौबे ने संपन्न कराया। इस अवसर पर मां मड़वारानी सेवा एवं जन कल्याण समिति के अध्यक्ष कन्हैयालाल कंवर, व्यवस्थापक संतोष सोनी, सलाहकार नारायण प्रसाद जायसवाल, डॉ. विवेक रंजन महतो सहित कोषाध्यक्ष जेठू सिंह कंवर, सह सचिव भारत लाल साहू, परमेश्वर साहू, अतिराम विश्वकर्मा, हर नारायण कुमार, लखन लाल साहू, पांडव राम, रूप सिंह, मनोहर लाल, रामायण बिंझवार, अजय पटेल, अनिल, गोतेंद्र जयसवाल, शेखर सहित समिति के पदाधिकारी, सदस्य, कार्यकर्ता एवं श्रद्धालु उपस्थित रहे।

Spread the word