December 25, 2024

खेल से होता है खिलाड़ी का व्यक्तित्व व सर्वांगीण विकास : मुकेश जायसवाल

0 रामपुर रही क्रिकेट प्रतियोगिता में सिरमौर
-विनोद उपाध्याय

कोरबा (हरदीबाजार)।
पाली विकासंखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत रामपुर में इस वर्ष भी मां भवानी चोढ़ा रानी युवा समिति रामपुर की ओर से क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। पंचायत स्तरीय स्पर्धा में लगभग 30 पंचायत की टीमों ने भाग लिए। सेमीफाइनल ग्राम नवाडीह और ढेलवाडीह के बीच खेला गया। इसमें ढेलवाडीह विजयी रही। फाइनल मैच ढेलवाड़ीह और ग्राम पंचायत रामपुर के बीच में खेला गया। रामपुर की टीम 49 रन से विजयी हुई। स्पर्धा में रामपुर प्रथम, ढेलवाड़ीह द्वितीय और नवाडीह उतरदा की टीम तृतीय ईनाम के हकदार बनी। आयोजन ग्राम पंचायत रामपुर के क्रिकेट मैदान में रखा गया था।
जनपद सदस्य सभापति मुकेश जायसवाल ने विजेता टीम रामपुर को 11 हजार रुपये एवं शील्ड का पुरस्कार प्रदान किया। इसी तरह द्वितीय विजेता ढेलवाडीह को 7 हजार रुपये एवं शील्ड और तृतीय विजेता नवाडीह उतरदा को 5 हजार रुपये एवं शील्ड प्रदान किया गया। इसके अतिथि मैन ऑफ द मैच, मैन ऑफ द सिरीज, मेडल एवं नकद इनाम भी बांटा गया। कार्यक्रम में ग्राम पंचायत के समस्त गणमान्य नागरिक, सचिव, सरपंच, पंच ,एवं मुख्य अतिथि मुकेश जायसवाल के आथित्य में यह कार्यक्रम प्रारंभ किया गया। मुख्य अतिथि मुकेश जायसवाल ने कहा कि क्रिकेट का खेल आज गांव-गांव में हो रहा है। खेल के माध्यम से भी अपने जीवन की सफलता के मुकाम पर पहुंचा जा सकता है। खेल से खिलाड़ी का व्यक्तित्व व सर्वांगीण विकास होता है। आने वाले समय में भी युवाओं के द्वारा इस प्रकार के आयोजन में उनका हमेशा सहयोग रहेगा। ग्राम पंचायत का यह आयोजन बहुत ही सफल रहा। आयोजन से युवाओं, खिलाड़ियों में एवं ग्रामवासी में हर्ष व्याप्त है।

Spread the word