December 24, 2024

एसपी ने किया बांगो थाना का निरीक्षण, मामलों की ली जानकारी

कोरबा। जिला पुलिस कप्तान ने पुलिसिंग में कसावट लाने पहल शुरू की है। इस कड़ी में पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला प्रत्येक बुधवार को जिले के थानों का निरीक्षण कर रहे हैं। 24 जनवरी को उन्होंने बांगो थाने का निरीक्षण किया। इस दौरान बांगो थाना प्रभारी से अपराध और अपराधियों पर की गई कार्रवाई के संबंध में जानकारी ली।
एसपी थाने की साफ सफाई के साथ-साथ अपराध रजिस्टर और अभिलेखों का रखरखाव देखा। इसके अलावा थाना परिसर स्थित बैरक आदि का निरीक्षण किया। प्रभारी निरीक्षक कृष्ण कुमार वर्मा से दर्ज मामले व उनमें की गई कार्रवाई के बारे में जानकारी ली। उन्होंने अपराध संबंधी अन्य अभिलेख आदि जांचने के साथ ही सभी कागजात पूर्ण व व्यवस्थित रखने के निर्देश दिए। एसपी ने थाना परिसर स्थित कंप्यूटर कक्ष, मुंशी कक्ष, हवालात, मैस आदि का निरीक्षण किया।

जनसुनवाई में क्षेत्रवासी अपनी समस्या से एसपी को अवगत कराया। एसपी ने कहा कि थाने की व्यवस्था ऐसी हो कि जनता अपनी शिकायत लेकर आने में संकोच न करे। उन्होंने कहा कि सभी थाने जनता के भरोसे के अनुसार काम करे। थाने में जितनी भी शिकायतें आती है सबकी जानकारी विवेचना अधिकारी द्वारा थाना प्रभारी को अवगत करायी जानी चाहिए। थाने में चल रहे सभी प्रकार के मामलों की जानकारी थाना प्रभारी को रहे। इस मौके पर एएसपी नेहा वर्मा, बांगो प्रभारी कृष्ण कुमार वर्मा, मोरगा प्रभारी नवीन पटेल मौजूद थे।

Spread the word