December 24, 2024

स्वर्ण बिंदु प्राशन संस्कार से बढ़ती है इम्यूनिटी : डॉ. शर्मा

कोरबा। चलो आयुर्वेद की ओर मिशन के तहत बच्चों में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए बच्चे रहे स्वस्थ योजनान्तर्गत लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट एवं पतंजलि चिकित्सालय निहारिका के संयुक्त तत्वावधान में नाड़ीवैद्य डॉ. नागेंद्र नारायण शर्मा ने पतंजलि चिकित्सालय, निहारिका रोड कोरबा में वर्ष 2024 के प्रथम पुष्य नक्षत्र में 25 जनवरी गुरुवार एवं 26 जनवरी शुक्रवार को अति शुभ पुष्य नक्षत्र में आयुर्वेदिक इम्यूनाईजेसन प्रोग्राम के तहत बच्चों को स्वर्ण बिंदु प्राशन ड्रॉप्स पिलाकर आयुर्वेद पद्धति से टीकाकरण किया। साथ ही उन्हें वर्ष 2024 के वर्ष भर की पुष्य नक्षत्र के दिनांक का स्वर्ण बिंदु प्राशन कार्ड कैलेंडर भी प्रदान किया गया, जिससे नियमित स्वर्ण प्राशन कराने में किसी प्रकार की असुविधा न हो।

स्वर्ण बिंदु प्राशन संस्कार के बारे में संस्थान के चिकित्सक नाड़ी वैद्य डॉ. शर्मा ने बताया कि स्वर्ण बिंदु प्राशन संस्कार बच्चों में इम्यूनिटी बढ़ाने के लिये आयुर्वेदिक पद्धति द्वारा किया जाने वाला टीकाकरण है। यह प्राचीन समय से चला आ रहा है। स्वर्ण बिंदु प्राशन संस्कार में प्रमुख रूप से शुद्ध स्वर्ण भस्म का प्रयोग होता है। स्वर्ण भस्म शरीर के प्रत्येक कोशिकाओं में प्रवेश कर उनके असंतुलन तथा विकृति को दूर कर शरीर के प्रत्येक अंग की शक्ति और क्षमताओं को वृद्धिकर रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत बनाता है। जैसा की सर्वविदित है कि सभी प्रकार के रोगों उसमें से भी खासकर संक्रामक रोगों से ग्रसित होने का मुख्य कारण इम्यूनिटी का कमजोर होना है। स्वर्ण बिंदु प्राशन संस्कार इम्यूनिटी को मजबूत कर बच्चों को सभी प्रकार के संक्रामक रोगों से लड़ने की क्षमता प्रदान कर उन्हें रोगों से सुरक्षा प्रदान करता है। स्वर्ण बिंदु प्राशन संस्कार में भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ कोरबा के जिला संयोजक डॉ. संजय वैष्णव, लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट के अध्यक्ष लायन शिव जायसवाल, सचिव लायन डॉ. नागेन्द्र नारायण शर्मा, कोषाध्यक्ष लायन गजेंद्र राठौड, लायन सुधीर सक्सेना, लायन प्रत्युष सक्सेना, लायन शांता मंडावे, लायन संतु साहू, लायन मनोज मिश्रा, लायन देवेश मिश्रा, लायन नेत्रनन्दन साहू, लायन कमल धारीया, लायन अश्विनी बुनकर, देवबलि कुंभकार, राकेश इस्पात, सिद्धराम शाहनी, स्नेहा मिश्रा, हर्ष नारायण शर्मा, कमला कुंभकार एवं श्री शिव औषधालय की संचालिका प्रतिभा शर्मा ने विशेष रूप से उपस्थित होकर अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।

Spread the word