November 27, 2024

एसईसीएल में अनुकंपा नियुक्ति में किए गए अनेक बदलाव

0 पति पत्नी को आउटर इलाज के लिए मिलेंगे 50 हजार रुपये
कोरबा।
कोल इंडिया और इसकी सहयोगी कंपनियों में अनुकंपा नियुक्ति की आयु सीमा 45 वर्ष तक हो सकेगी। इस संबंध में कोल इंडिया की अनुकंपा नियुक्ति समिति की कोलकता में पहली बैठक हुई। इसमें महिला, पुरुष और थर्ड जेंडर को अनुकंपा नियुक्ति का हकदार माना गया। हालांकि इसे फरवरी में होने वाली स्टैंडराइजेशन कमेटी की बैठक के बाद लागू किया जाएगा।
बैठक में सेवानिवृत कोल कर्मी और उसकी पत्नी को दवा के लिए फंड से साल में 25-25 हजार रुपये देने पर सहमति व्यक्त की गई। गंभीर बीमारी जैसे कैंसर, लकवा या अन्य से ग्रसित सेवानिवृत्त कोल कर्मी के लिए यह राशि असीमित होगी। बैठक पर सेवानिवृत्त कोल कर्मियों का हेल्थ कार्ड बनाने पर भी चर्चा की गई। हर क्षेत्र में कम से कम दो सुपर स्पेशलिटी अस्पतालों से अनुबंध करने पर विचार किया गया।सेवानिवृत्त कोल कर्मियों के इलाज पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। फंड में आवक कम और निकासी अधिक होने से इस फंड पर दबाव बढ़ गया है। इसी अनुसार से राशि की निकासी होती रही तो यह फंड 2031 तक पूरी तरह समाप्त हो सकता है। कोल इंडिया में पोस्ट रिटायरमेंट मेडिकल स्कीम नॉन एग्जीक्यूटिव (सीपीआरएमएस) ट्रस्टीज बोर्ड की बैठक कोलकाता में आयोजित की गई। इस बैठक में ट्रस्टीज बोर्ड के सदस्यों ने फंड की वर्तमान स्थिति पर चर्चा की। एक्चयूरी रिपोर्ट में कोल इंडिया ने इस फंड में राशि बढ़ाने पर जोर दिया है। बताया जाता है कि कोयला उद्योग में नए कर्मचारियों की भर्ती नहीं हो रही है और सेवानिवृत्त कर्मियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इससे पोस्ट रिटायरमेंट मेडिकल स्कीम फंड पर दबाव बढ़ गया है। गौरतलब है कि इस फंड में सेवानिवृत्त होने वाले कोल कर्मियों से 40 हजार रुपये का अंशदान लिया जा रहा है, जबकि कंपनी प्रति कर्मी 18 हजार रुपये का अंशदान करती है। बोर्ड के सदस्यों को जानकारी दी गई कि फंड में लगभग आठ हजार करोड़ रुपये है, लेकिन सालाना डेढ़ से दो हजार रुपये की निकासी हो रही है।

Spread the word