January 14, 2025

भाजपा जवाब दे, महंगाई व बेरोजगारी के लिए बजट में क्या : ज्योत्सना महंत

कोरबा। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत किए गए बजट पर कोरबा लोकसभा की कांग्रेस सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत ने कहा है कि यह बजट जनता से छलावा के सिवा कुछ नहीं है। जनता आज महंगाई से लेकर बेरोजगारी, कर्ज की मार झेल रही है और मोदी सरकार 23 साल बाद के सपने दिखाकर जनता के साथ मजाक कर रहे हैं। देश पर बढ़ता कर्ज मोदी सरकार की गलत नीतियों की देन है। वर्ष 2014 में मोदी सरकार ने वादा किया था कि 2022 तक सबके पास पक्का मकान होगा, किसानों की आय दुगनी होगी, प्रतिवर्ष दो करोड़ नौकरियां देने का वादा था जो जुमला साबित हुआ। कुल मिलाकर यह बजट एक बार फिर देश की जनता को ठगने वाला ही साबित होगा। हर वर्ग से अन्याय करते हुए अमीर और गरीब के बीच की खाई को बढ़ाने का ही काम केंद्र की सरकार कर रही है।

Spread the word