December 23, 2024

पालना घर का किया गया शुभारंभ, कामकाजी महिलाओं को मिलेगी राहत

-विनोद उपाध्याय
कोरबा (हरदीबाजार)।
महिला बाल विकास की ओर से संचालित पालना घर का शुभारंभ हरदीबाजार में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अनिल टंडन रहे। उन्होंने पालना घर का शुभारंभ किया।
मुख्य अतिथि ने बताया है कि पालना घर से कामकाजी महिलाओं को सुविधा मिलेगी। वे अपने बच्चों को पालना घर में छोड़कर अपने कम पर जा सकते हैं। देखभाल पालना घर में किया जाएगा। पालना घर खुलने से क्षेत्र के आम जनता को इसका लाभ मिलेगा और आंगनबाड़ी की तरह यह भी हर केंद्र के आसपास खोलने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि माताएं अपने बच्चों को छोड़कर अपने दैनिक कार्य कर सकते हैं। साथ ही पाली विकासखंड के साथ पूरे कोरबा जिला के आंगनबाड़ी की तरह यह भी संचालित किया जाएगा। इस अवसर पर हरदीबाजार के पूर्व सरपंच युवराज सिंह कंवर, परियोजना महिला बाल विकास प्रतिमा पांडे, सुपरवाइजर हेमलता साहू, सुपरवाइजर लकड़ा, वैष्णव, विवेक जायसवाल, बंटी राठौर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सुकृत कंवर, राधा जायसवाल, किरन श्रीवास, शकुंतला कंवर, सरिता कंवर एवं समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका उपस्थित थे।

Spread the word