November 22, 2024

बच्चों की रंगारंग प्रस्तुति ने लोगों का मन मोहा

0 बोईदा में धूमधाम से मना स्कूल का वार्षिकोत्सव
-विनोद उपाध्याय

कोरबा (हरदीबाजार)।
ग्राम बोईदा के शासकीय बालक व कन्या प्राथमिक शाला एवं माध्यमिक शाला में वार्षिकोत्सव व स्नेह सम्मेलन का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तत्पश्चात सभी अतिथियों का पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया।
मुख्य अतिथि पूर्व मंडल अध्यक्ष दुष्यंत शर्मा, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय विधायक प्रतिनिधि मनोज जगत, सरपंच हेमलता जगत, पूर्व जनपद सदस्य कौशल श्रीवास, दुर्गेश मरावी की उपस्थिति में कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। स्कूली बच्चों की एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति ने वहां मौजूद लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक आकर्षक प्रस्तुतियां देकर कार्यक्रम को बहुत ही यादगार बना दिया। छात्र-छात्राओं ने एकल नृत्य और सामूहिक नृत्य करके दर्शकों का मन लुभाया। कई छात्र-छात्राओं ने ड्रामा, नाटक प्रस्तुत करके समाज के लोगों को जागरूक किया। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जैसे संदेश संगीत और नाटक के माध्यम से छात्र-छात्राओं, छोटे-छोटे बच्चों ने दिया।

कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने प्रतिभावान बच्चों को पुरस्कृत भी किया। कार्यक्रम को देखने के लिए अभिभावक पहुंचे और आनंद उठाया। इस अवसर पर शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष लंबोदर कंवर, पंच जोधी राम पटेल, संजय राज, बृहस्पति मरावी, गंगोत्री गेंदले, अनिता मरावी, चंद्रिका बाई कंवर, धनराज आयाम, सीएसी होरी लाल पाटले, गणेश कुमार मिरेन्द्र, ज्योतिष तिवारी, गनपत ध्रुव, शांति लाल पटेल, सत्यप्रकाश खांडेकर, अनिल कुमार यादव, उषा बर्मन, गौरी गेंदले, सुशीला कुम्भकार, सविता मरावी, हरीश चौबे, ओमप्रकाश खाण्डे, बुद्धेश्वर सोनवानी, यश जगत सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे। मंच संचालन गणेश कुमार मिरेन्द्र व हरीश जायसवाल ने किया।

Spread the word