December 23, 2024

बोईदा हायर सेकेंडरी विद्यालय में वार्षिकोत्सव समारोह शनिवार को

-विनोद उपाध्याय
कोरबा (हरदीबाजार)।
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बोईदा में 3 फरवरी शनिवार को वार्षिक उत्सव समारोह का आयोजन किया जा रहा है। समारोह के मुख्य अतिथि प्रेमचंद पटेल विधायक विधानसभा कटघोरा, अति विशिष्ट अतिथि दुष्यंत शर्मा पूर्व मंडल अध्यक्ष होंगे। अध्यक्षता हेमलता जगत सरपंच बोईदा करेंगे। विशिष्ट अतिथि जमुना देवी पटेल जनपद सदस्य, मनोज जगत विधायक प्रतिनिधि, उत्तम पटेल जनपद प्रतिनिधि, लखन लाल बंजारे प्राचार्य एवं अध्यक्ष एसएमडीसी, मनोज चौबे जिला अध्यक्ष छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन कोरबा, तुंगन पटेल समाजसेवी, कौशल श्रीवास पूर्व जनपद सदस्य, विदेशी सिंह कंवर पूर्व अध्यक्ष एसएमडीसी, दशरथ कंवर सरपंच प्रतिनिधि, बिसाहु राम सूर्यवंशी प्राचार्य चोढा, दुर्गेश मरावी, होरीलाल पाटले बोईदा, कमलेश कश्यप सराईपाली, उदय शंकर राजवाड़े सिरली होंगे।

Spread the word