March 16, 2025

छत्तीसगढ़ राइजिंग आर्टिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कलेक्टर व एसपी से की मुलाकात

कोरबा। छत्तीसगढ़ राइजिंग आर्टिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने एसोसिएशन के प्रांताध्यक्ष डॉ. गिरीश केशकर के नेतृत्व में कलेक्टर अजीत वसंत, एसपी जितेंद्र शुक्ला, एडीएम प्रदीप कुमार साहू, अपर कलेक्टर दिनेश कुमार नाग सहित जिले के प्रसाशनिक अधिकारियों से मुलाकात कर उन्हें एसोसिएशन का वार्षिक कलेंडर भेंट किया। इस दौरान पदाधिकारियों ने एसोसिएशन की गतिविधियों से अवगत कराते हुए कोरबा जिले के उभरते हुए कलाकारों के लिए प्रशासन की ओर से अवसर और संसाधन उपलब्ध कराने का अनुरोध किया।

प्रतिनिधिमंडल में एसोसिएशन के प्रांताध्यक्ष डॉ. गिरीश केशकर, कार्यकारी प्रांताध्यक्ष डॉ. आशा आजाद, प्रांतीय कोषाध्यक्ष रमेश शर्मा, प्रांतीय प्रवक्ता हिमांशु जायसवाल, प्रांतीय प्रचार सचिव सौरभ पांडेय, महेंद्र चौहान मौजूद थे। इस मौके पर आरटीआई प्रकोष्ठ भाजपा कोरबा के संयोजक संतोष राय जी विशेष रूप से शामिल रहे।

Spread the word