November 22, 2024

कोल सेक्टर में हड़ताल टालने चेयरमैन ने श्रम यूनियनों को लिखा पत्र

कोरबा। केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ हड़ताल का ऐलान किया गया है। एसईसीएल समेत कोल इंडिया की सहायक कंपनियों की कोयला खदानों में भारत बंद के समर्थन में 16 फरवरी को घोषित कामबंद हड़ताल को टालने सीआईएल के चेयरमैन पीएम प्रसाद ने श्रम यूनियनों को पत्र लिखा है। पत्र में कहा है कि कंपनी के विकास व देश की ऊर्जा सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यूनियन अपने निर्णय पर पुन: विचार करें और हड़ताल को वापस लेने की दिशा में कदम उठाएं।
इधर कोल इंडिया की अनुषंगी कंपनियों में हड़ताल को सफल बनाने यूनियन नेताओं ने कर्मचारियों को एकजुट करने गेट मीटिंग लेने की तैयारी कर रहे हैं। हड़ताल को सफल बनाने एचएमएस, एटक, इंटक व सीटू ने संयुक्त रणनीति बनाने का भी फैसला लिया है। इन सबके बीच कोल इंडिया के चेयरमैन प्रसाद ने एचएमएस के हरभजन सिंह सिद्धू, नाथूलाल पांडे, इंटक के अनूप सिंह, एसक्यू जामा, सीटू के डीडी रामानंदन, जीके श्रीवास्तव, एटक के रमेन्द्र कुमार, सीजे जोसेफ के नाम पत्र जारी कर हड़ताल को टालने की अपील की है। बता दें कि वित्त वर्ष की समाप्ति में अब दो महीने से भी कम का समय बचा हुआ है। अगर इस समय हड़ताल हुआ तो कोयला उत्पादन के लक्ष्य को पाने में असर पड़ेगा। हालांकि एक दिवसीय कामबंद हड़ताल है, मगर इसका असर अगले दो-तीन दिन तक भी पड़ता है।

Spread the word