December 23, 2024

अक्षय तृतीया और वसंत पंचमी पर विवाह मुहूर्त नहीं

0 वसंत पंचमी पर अश्विनी नक्षत्र, अक्षय तृतीया पर शुक्र ग्रह रहेगा अस्त
कोरबा।
इस साल 14 फरवरी को वसंत पंचमी है। इसे शादी के लिए अबूझ मुहूर्त माना जाता है, लेकिन इस बार वसंत पंचमी पर अश्विनी नक्षत्र रहेगा। ज्योतिषियों के मुताबिक इस नक्षत्र में शादी नहीं की जाती है। इस कारण वसंत पंचमी पर विवाह मुहूर्त नहीं रहेगा। 10 मई को अक्षय तृतीया रहेगी। ये दिन भी शादियों के लिए बड़ा अबूझ मुहूर्त होता है। इस बार अक्षय तृतीया पर शुक्र ग्रह अस्त होने के कारण शादी का मुहूर्त नहीं होगा। इस तरह दो बड़े अबूझ मुहूर्त वाले दिनों में भी शादियां नहीं होंगी। अनेक स्थानों में इन दोनों दिनों में बड़ी संख्या में सामूहिक विवाह भी होते हैं। मई-जून 2024 में शुक्र अस्त रहेगा इसलिए मुहूर्त नहीं है।
29 अप्रैल को शुक्र, सूर्य के नजदीक आ जाएगा। सूर्य के नजदीक जो भी ग्रह आता है उसे अस्त माना जाता है। शुक्र 61 दिन तक अस्त रहेगा। ज्योतिष का कहना है कि शुक्र के अस्त हो जाने से शादियों के लिए मुहूर्त नहीं होते हैं। 28 जून को शुक्र ग्रह के उदय होने के बाद शादियां शुरू होंगी और 15 जुलाई को देवशयन होने तक मुहूर्त रहेंगे। सूर्य मकर राशि में आ चुके हैं। इसके साथ ही शादियों का सीजन फिर शुरू हो गया है। यह जनवरी से अप्रैल तक रहेगा। इसके बाद जुलाई में शादियों के मुहूर्त रहेंगे। शुक्र ग्रह अस्त हो जाने से मई और जून में शादियां नहीं हो पाएंगी। जुलाई से नवंबर के पहले हफ्ते तक देवशयन होने से मुहूर्त नहीं होंगे। फिर 12 नवंबर से 14 दिसंबर तक शादियों का सीजन रहेगा। पंडितों के मुताबिक 2024 में शादियों के लिए कुल 55 शुभ मुहूर्त रहेंगे। जनवरी के पहले 15 दिनों में सूर्य धनु राशि में रहा। इस कारण धनुर्मास होने से शादियों के लिए मुहूर्त नहीं थे। फिर 12 मार्च तक शादियों के मुहूर्त रहेंगे। इसके बाद 14 मार्च को सूर्य मीन राशि में आ जाएगा। इस कारण खर मास शुरू होगा जो 15 अप्रैल तक रहेगा। ज्योतिष के मुताबिक इस एक महीने में शुभ काम की मनाही होती है, इसलिए इन दिनों मुहूर्त नहीं होते हैं। इसके बाद अगला मुहूर्त 18 अप्रैल को रहेगा।

Spread the word