December 23, 2024

बोईदा हायर सेकेंडरी विद्यालय में मनाया गया वार्षिकोत्सव

0 छात्र-छात्राओं की रंगारंग प्रस्तुति ने दर्शकों का मन मोहा
-विनोद उपाध्याय

कोरबा (हरदीबाजार)।
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बोईदा में वार्षिक उत्सव समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के अति विशिष्ट अतिथि दुष्यंत शर्मा पूर्व मंडल अध्यक्ष रहे। अध्यक्षता हेमलता जगत सरपंच बोईदा ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में मनोज जगत विधायक प्रतिनिधि, लखन लाल बंजारे प्राचार्य एवं अध्यक्ष एसएमडीसी, मनोज चौबे जिला अध्यक्ष छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन कोरबा, तुंगन पटेल समाजसेवी, कौशल श्रीवास पूर्व जनपद सदस्य, विदेशी सिंह कंवर पूर्व अध्यक्ष एसएमडीसी, लतेल राम पटेल पूर्व जनपद सदस्य, कन्हैयालाल पटेल पूर्व उप सरपंच बोईदा, बिसाहु राम सूर्यवंशी प्राचार्य चोढ़ा, रामकुमार श्रीवास, प्रेम सिंह कंवर सरपंच नोनबिर्रा, राजेंद्र कुमार नायक, बुद्धेश्वर प्रसाद सोनवानी जिला कोषाध्यक्ष, रमेश कुमार जांगड़े संकुल अध्यक्ष, प्रकाश चंद्र भारद्वाज, शिशुपाल सिंह प्रभाकर उपस्थित रहे।
अति विशिष्ट अतिथि दुष्यंत शर्मा ने विद्यार्थियों को वार्षिक उत्सव का महत्व बताते हुए पढ़लिखकर विद्यालय का नाम रोशन करने की बात कही। प्राचार्य लखन लाल बंजारे ने दसवीं और बारहवीं के टॉप टेन में आने पर 5001 रुपये देने की घोषणा की। मनोज चौबे जिला अध्यक्ष ने दसवीं कक्षा में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थी को प्रशस्ति पत्र और 501 रुपये एवं बारहवीं कक्षा में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थी को प्रशस्ति पत्र और 1001 रुपये प्रोत्साहन राशि छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन जिला कोरबा की ओर से देने की बात कही। वार्षिकोत्सव में कक्षा नौवीं से 12वीं तक के समस्त छात्र-छात्राओं ने महिला सशक्तिकरण, नशा, शिक्षा, कॉमेडी डांस, जसगीत, राष्ट्रीय गीत पर अपनी भागीदारी सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से दी। राष्ट्रीय सेवा योजना के बेस्ट स्वयंसेवक वीरेंद्र कुमार यादव, बेस्ट स्वयंसेविका आरती पटेल को प्रशस्ति पत्र के साथ मोमेंटो दिया गया। समस्त बेस्ट स्वयंसेवकों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। वार्षिकोत्सव में भाग लेकर प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। पंचायत व आसपास के समस्त महिला पुरुषों की उपस्थिति में समारोह का समापन हुआ।
कार्यक्रम में विद्यालय परिवार से प्राचार्य लखन लाल बंजारे, राजेंद्र कुमार नायक कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना, संजय पांडे, वीरेंद्र कुर्रे, पुरुषोत्तम देवांगन, देवी दयाल सिंह, जितेंद्र कुमार नेटी, सुनील कुमार मिश्रा, भारती सिंह तोमर, निहारिका इम्मानुएल, छाया रानी, सेत कुमार सांड, किरण जांगड़े, श्यामा मरावी के साथ वीरेंद्र कुमार यादव, लकेश्वर श्रीवास, आरती पटेल, प्रतीक्षा गेंदले, तुलसी पटेल, पुष्पा पटेल, निशा पटेल, महेश्वरी पटेल, चंदा पटेल, भूमिका पटेल, नरेंद्र मरावी, रजनी पटेल, टीसा मरावी, सरस्वती पटेल, रितु पटेल, दिव्या कंवर, सौरभ पटेल, भूपेश पटेल, साहिल कुमार, आर्यन श्याम, पायल राज, उर्मिला पटेल, सोना सारुता, अश्वनी कंवर, तोशिका पटेल, बीना मरावी, कुमारी पोर्ते, जानकी कंवर, विद्या कुमारी, अनीशा पटेल, ज्योति, लक्षन, सोनिया, भावना, महिमा, स्नेहा, रजनी, राजकुमारी मरावी, अवधा, चंचल, तनीषा, चांदनी, मंजूषा, धनेश्वरी, जागेश्वरी, पूजा पोर्ते, नंदिनी ओग्रे, रितु पटेल, संतोषी, अंजलि कंवर, दुर्गा, महिमा, प्रीति, आयुष, नंदकुमार, विवेक, आकाश, राजदेव, कृष्णा, जितेंद्र, कुमार, माया, अनीशा, गितेश,सहेशिया के साथ शिक्षक-शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राएं, अभिभावक व ग्रामीण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन राजेंद्र कुमार नायक कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई बोईदा ने किया।

Spread the word