November 7, 2024

खदान का सर्वर डाउन, कोरबा-कुसमुंडा मार्ग पर लगा जाम

0 बच्चों को पैदल जाना पड़ा स्कूल, घंटों फंसे रहे वाहन
कोरबा।
जिले के मेगा प्रोजेक्ट में से एक कुसमुंडा खदान में बीती रात से सर्वर डाउन होने से कोयला लदान के लिए भारी वाहनों की एंट्री नही हो पाई। इससे खदान के बाहर सड़कों पर भारी वाहनों की कतार लग गई। इधर रात होने के कारण भारी वाहनों को जहां रास्ता मिला वहां घुस आए। सुबह होते-होते चारों ओर केवल भारी वाहन कुसमुंडा क्षेत्र की सड़कों पर दिखने लगे।
इधर आमजन जिन्हें ड्यूटी जाना था, बच्चें जिन्हें स्कूल जाना था जाम में फंसे नजर आए। स्कूल बस आगे नहीं बढ़ने की दिशा में बच्चे पैदल ही कई किलोमीटर पैदल चलकर स्कूल पहुंचे। जाम कुसमुंडा थाना चौक से इमलीछापर चौक, शिव मंदिर चौक, कुचैना मोड़ तक लगी रही। इधर जाम की सूचना पर कुसमुंडा थाना प्रभारी मनीष नागर सुबह से ही दलबल सहित जाम खुलवाने मशक्कत करते नजर आए। रविवार की देर शाम से ही कुसमुंडा खदान में सर्वर खराब है। इधर खदान आने वाली भारी वाहनों की कतार लगते जा रही थी, जिससे हल्के वाहनों को जाम में फंसकर परेशान होना पड़ा।

Spread the word