December 23, 2024

रेत के अवैध कारोबार के खिलाफ पार्षद के नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने किया चक्काजाम

कोरबा। रेत के अवैध कारोबार के खिलाफ शिकायत पर भी कार्रवाई नहीं होने से नाराज लोगों ने पार्षद के नेतृत्व में चक्काजाम कर दिया। पंखा दफाई मुख्य मार्ग पर बैठकर लोगों ने अवैध रेत परिवहन पर अंकुश लगाने की मांग की। बांकीमोंगरा अंतर्गत पंखा दफाई में चक्काजाम के कारण दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई।
स्थानीय पार्षद पदमा साहू के नेतृत्व में लोगों ने मोर्चा खोल दिया है। उनका कहना है कि क्षेत्र के नदी नालों से व्यापक पैमाने पर अवैध उत्खनन कर रेत की चोरी की जा रही है। इसकी शिकायत जिला खनिज विभाग के अधिकारियों से करने के बाद भी कार्रवाई नहीं होना समझ से परे है। वार्ड पार्षद ने बताया कि कई बार लिखित शिकायत की गई है। जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती चक्काजाम जारी रहेगा। चक्काजाम के मद्देनजर पुलिस बल की मौके पर तैनाती रही। चक्काजाम करने वालों को समझाइश देने का प्रयास किया जाता रहा।

Spread the word