December 23, 2024

जनपद सदस्य भवानी के मानस गायन से झूम उठे श्रोता

-विनोद उपाध्याय
कोरबा (हरदीबाजार)।
सर्व यादव समाज की ओर से ग्राम नेवसा में अखंड नवधा रामायण का आयोजन किया जा रहा है। सोमवार को अखंड नवधा रामायण के पांचवे दिन मानस गायिका क्षेत्र की जनपद सदस्य भवानी राजेश राठौर के भक्तों फूल बरसाओ मेरे भगवान जी आए हैं का गायन सुनकर भक्त झूम उठे।

Spread the word