December 24, 2024

सुमि नर्सरी स्कूल के वार्षिकोत्सव में नन्हे-मुन्नों ने दी रंगारंग प्रस्तुति

कोरबा। सृष्ठा एजुकेशन सोसाइटी की ओर से संचालित सुमि नर्सरी स्कूल बालकोनगर का रंगारंग वार्षिक उत्सव सम्पन्न हुआ। बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महापौर राजकिशोर प्रसाद रहे। उन्होंने छात्रों को पुरस्कार प्रदान किया व आशीर्वचन से उत्साह बढ़ाया।

स्कूल की प्राचार्या शालिनी जैन ने सभी अभिभावकों व अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन किया। सुमि नर्सरी स्कूल के डायरेक्टर सूर्यकांत ठाकुर ने मुख्य अतिथि व सृष्ठा एजुकेशन सोसाइटी के पदाधिकारियों को स्मृति चिन्ह भेंट किया।

Spread the word