March 16, 2025

अखंड नवधा रामायण में श्रोताओं एवं मानस मंडली की उमड़ रही भीड़

-सुखदेव कैवर्त
कोरबा (बरपाली)।
ग्राम बरपाली में अखंड नवधा रामायण का आयोजन किया गया है, जिसका समापन 10 फरवरी को होगा। अखंड नवधा रामायण में रामायण गायक मंडली दूर-दूर गांव से आ रही है।

कोरबा जिले के अलवा सक्ती, जांजगीर-चांपा, रायगढ़ से गायक मंडली के साथ बड़ी संख्या में श्रोताओं की उपस्थिति हो रही है।

सुबह-शाम आरती में भी बड़ी संख्या में भक्त शामिल हो रहे हैं। प्रतिदिन भंडारे का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोग प्रसाद पा रहे हैं।

Spread the word