December 25, 2024

सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास मोदी का मूल मंत्र : चुलेश्वर राठौर

-विनोद उपाध्याय
कोरबा (हरदीबाजार)।
भारतीय जनता पार्टी मंडल हरदीबाजार के अंतर्गत ग्राम पंचायत भलपहरी, बोकरामुडा व मुक्ता में चलो गांव की ओर, गांव चलो घर-घर चलो अभियान में प्रवासी चुलेश्वर राठौर जिलाध्यक्ष भाजपा किसान मोर्चा कोरबा ने लाभार्थी, नवमतदाता, समाज प्रमुख, किसान, युवा, महिला व जनप्रतिनिधियो से भेंट कर मोदी सरकार व राज्य सरकार के योजना व उपलब्धियां को प्रमुखता से रखा।
चुलेश्वर ने कहा कि हिंदुस्तान रामराज की ओर अग्रसर है तथा आजादी के अमृत महोत्सव काल और राम राज्याभिषेक हम सबमें अविरत राष्ट्रभक्ति, रामभक्ति और राष्ट्रप्रेम की भावना संचय करें। हमारा यह राष्ट्र उन्नतिशील और सर्वोच्च राष्ट्र के रूप में निर्माण हो व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी है सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास हिंदुस्तान विश्व गुरु बनने के लिए अग्रसर है। इस अवसर पर जनसंघ की कार्यकर्ताओं व नये मतदाताओं का फूल माला से सम्मान किया गया। इस मौके पर गांव चलो-घर चलो अभियान में प्रमुख रूप से नीलमणि राठौर, अमृतलाल गुरुजी, राजेश राठौर, छत्रपाल राठौर मीडिया प्रभारी, देवराज सिंह, राजकुमार, गनपत धनुवार, पुष्पेंद्र राठोर, देवेंद्र राठौर, द्वारका प्रसाद, लखन यादव, जीवरखान यादव, गणपति यादव, तोलाराम, दक्षिण दास, वीरसिंह गौड़, भरत राठौर, देवी प्रसाद, प्रहलाद सिंह, दोशरण सिंह, रामेश्वर राठौर सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Spread the word