November 22, 2024

त्रिदिवसीय अखंड रामचरित मानस गायन के अंतिम दिवस मानस प्रेमियों ने लिया आनंद

-विनोद उपाध्याय
कोरबा (हरदीबाजार)।
हरदीबाजार पुरानी बस्ती (नवरात्र चौक) में ग्रामवासियों के सहयोग से श्री श्री अखंड त्रिदिवसीय रामचरित मानस गायन का आयोजन मंगलवार को पूजन, स्थापना एवं रामायण गायन से प्रारंभ हुआ। गुरुवार को अंतिम दिवस पर मानस मंडलियों व मानस प्रेमियों ने आनंद लिया। सभी विधि अनुष्ठान आचार्य पंडित योगेश मिश्रा के सानिध्य में सम्पन्न हुआ।
मानस प्रेमियों को विजय जायसवाल ने चौपाई, दोहा के माध्यम से संक्षिप्त सार बताया और कहा कि आज के भागम-भाग जीवन में लोगों के पास कथा श्रवण करने का भी समय नहीं है। जहां श्री रामचरित मानस एक संपूर्ण विश्व के लिए आदर्श है, मानव जीवन के लिए प्रेरणादायक है, जिससे हमें अपने जीवन को जीने की राह दिखाती है। उक्त आयोजन में गौंटिया मदनमोहन कंवर, नवल कंवर, खीकरा यादव, दिलीप कंवर, रामायण यादव, बलराम यादव, नकुल यादव, जमुना कंवर, युवराज सिंह कंवर, लोकेश कंवर, आषीश यादव, राकेश, रुपेश सहित आसपास क्षेत्र से बड़ी संख्या में मानस मंडली व ग्रामवासी भी श्री रामचरित मानस गायन व श्रवण करने पहुंचे।

Spread the word