December 23, 2024

स्वास्थ्य परीक्षण शिविर से ठेका श्रमिकों को मिला लाभ

कोरबा। डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ताप विद्युत गृह कोरबा पूर्व के संयंत्र परिसर स्थित कैंटीन में शुक्रवार की सुबह 10 बजे से स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। 73वां कर्मचारी राज्य बीमा निगम स्थापना दिवस के अवसर सहायक निदेशक कृते चिकित्सा अधीक्षक कर्मचारी राज्य बीमा निगम की ओर से आयोजित शिविर में बड़ी संख्या में ठेका श्रमिकों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराया।
अतिरिक्त मुख्य अभियंता (टीएसएस) आशीष श्रीवास्तव के आतिथ्य एवं कर्मचारी राज्य बीमा निगम के चिकित्साधिकारी डॉ. विनय सिंह, डॉ. रवि कुमार की उपस्थिति में चिकित्सा शिविर का शुभारंभ हुआ। शिविर में आशीष श्रीवास्तव ने पुष्प गुच्छ प्रदान कर चिकित्साधिकारियों का स्वागत किया। अपने उद्बोधन में श्रीवास्तव ने कहा कि इस तरह के स्वास्थ्य परीक्षण शिविर कोरबा के सभी संयंत्रों में नियमित रूप से होना चाहिए, जिसका लाभ ठेका श्रमिकों को मिल सके एवं स्वास्थ्य संबंधी सभी प्रकार की महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त कर सके। शिविर में उपस्थित संयंत्र के 155 ठेका श्रमिकों की सूक्ष्म जांच कर उन्हे दवाइयां प्रदान की गई। कार्यक्रम का संचालन कल्याण अधिकारी सुरेश सिंह कंवर ने किया। इस अवसर पर अधीक्षण अभियंता देवी शंकर राय, मुख्य रसायनज्ञ सह वरिष्ठ कल्याण अधिकारी गोवर्धन सिदार, संरक्षा अधिकारी टीपी सिंह, चिकित्साधिकारी अभिषेक रामटेके, सहायक अभियंता हेमलता गुरूपंच उपस्थित थे।

Spread the word