January 13, 2025

तहसील स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर में मिले बीस आवेदन, सभी लंबित

-सुखदेव कैवर्त
कोरबा (बरपाली)।
शासन के आदेशानुसार तहसील में जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया जाना है। इसी कड़ी में तहसील कार्यालय बरपाली में एक दिवसीय जन समस्या निवारण शिविर तहसीलदार बरपाली सत्यपाल प्रताप राय की उपस्थिति में आयोजित किया गया।
शिविर में बीस आवेदन प्राप्त हुए। इसमें नामांतरण के चार, बटवारा के दो, सीमांकन के चार, अभिलेख दुरुस्ती के सात व अन्य राजस्व मामले के तीन आवेदन शामिल हैं। सभी आवेदन निराकृत नहीं हो पाया। कहा गया कि आवेदनों का जल्द से जल्द निराकरण कर दिया जायेगा। इस अवसर तहसील बरपाली के कर्मचारी, राजस्व निरीक्षक करुणा मैत्री, लिपिक चैन सिंह भारद्वाज, नरेंद्र कुमार कंवर, मनहरण लाल यादव, भगवती सोनवानी एवं सभी कोटवार उपस्थिति थे।

Spread the word