March 16, 2025

बरसी पर पुलवामा हमले के शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

कोरबा। नगर निगम के वार्ड क्रमांक 12 चिमनीभट्ठा पंडाल में पुलवामा हमले की बरसी पर महिला समूहों और युवाओं ने बड़ी संख्या में शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि देश वीर जवानों की शहादत को कभी व्यर्थ नहीं जाने देगा। पुलवामा आतंकी हमले में पांच साल पहले 40 सीआरपीएफ जवानों ने देश के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया था। इस अवसर पर महिला समूह से रेखा राठौर, यशोदा राठौर, नीलम गुप्ता, प्रिया वैष्णव, रुकमणी शुक्ला, लीला गुप्ता, किरन, अनिता पांडेय, माधुरी शर्मा, आशा गुप्ता, रंजू गुप्ता, आशा निषाद, पिंकी, लक्ष्मी निषाद, किरन महतो, विक्की वैष्णव, रामकुमार राठौर, सचिन करसेल, कालुराम कुवावत, सुरेश निषाद, सलीम कुरैशी, अमन कुरैशी, शफीक खान, कृष्णा सिंह, गौतम यादव, अजय शुक्ला, रोशन निषाद, अविनाश सहित बड़ी संख्या में वार्ड के लोग मौजूद थे।

Spread the word