November 7, 2024

सिंचाई विभाग की जमीन हो रहा धड़ल्ले से अवैध कब्जा, किया जा पक्के मकान का निर्माण

0 छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के प्रदेश मंत्री दिलीप मिरी ने कलेक्टर से की शिकायत
कोरबा।
सिंचाई विभाग की बेशकीमती जमीनों पर भू-माफियाओं की नजर है। व्यापक पैमाने पर बेजा कब्जा कर विभाग की जमीन पर पक्के भवन बना लिए गए हैं। शहर के बीचोंबीच राताखार पुल के समीप नहर के दाएं व बाएं तरफ सिंचाई विभाग की जमीनों पर अवैध कब्जा कर पक्का निर्माण पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के प्रदेश मंत्री दिलीप मिरी ने कलेक्टर से शिकायत की है।
कलेक्टर से किए गए शिकायत पत्र में दिलीप मिरी ने कहा है कि कोरबा के हृदयस्थल के मुख्य जगह पर राताखार पुल के समीप नहर के दाएं व बाएं तरफ सिंचाई विभाग की जमीनों पर कुछ लोगों द्वारा अवैध निर्माण कराया जा रहा है, जो आज भी बदस्तूर जारी है। यह जमीन करोड़ों की है। पूर्व में भी उन्होंने लिखित शिकायत की थी, परन्तु आज तक कोई कार्रवाई न होने के कारण किया सर्विस सेंटर के सामने व बगल में सिंचाई विभाग के बड़े भू-भाग में पक्का निर्माण किया जा रहा है। इस पर कार्रवाई करना उचित होगा, ताकि सरकारी सपंत्ति संरक्षित व सुरक्षित हो सके और आगे आम लोगों के निस्तारी की आवश्यकता पर काम आ सके जिससे जनता की भलाई होगी।

Spread the word