यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों से कटघोरा पुलिस ने वसूला जुर्माना
कोरबा। जिले में नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी की निरंतर सख्त कार्रवाई के बीच कटघोरा पुलिस की एक और ताबड़तोड़ कार्रवाई बुधवार रात को देखने को मिली। कटघोरा थाना प्रभारी तेजकुमार यादव ने अपनी पूरी टीम के साथ शहर के मुख्य चौराहे शहीद वीर नारायण चौक पर चेकिंग पॉइंट बनाकर ताबड़तोड़ कार्रवाई की। शहर में रात को शराब पीकर घूमने वालों, ट्रैफिक नियम का उल्लंघन करने वालों और शहर के भीतर घुस रहे ओवरलोडिंग भारी वाहनों पर कार्रवाई की गई।
कटघोरा पुलिस ने नगर के मुख्य चौराहा शहीद वीर नारायण चौक पर चेकिंग पॉइंट बनाकर सघन जांच की। शहर के भीतर प्रवेश कर रहे भारी वाहन जो तेज रफ्तार में चलते दिखाई देते हैं, साथ ही ओवर लोडिंग किये भारी वाहनों के दौड़ने से नगर के भीतर बड़ी दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। इसे लेकर कटघोरा थाना प्रभारी तेज कुमार यादव अपनी पूरी टीम के साथ रात्रि 9 बजे चेकिंग पॉइंट बनाकर ऐसे वाहनों पर चालानी कार्रवाई की। साथ ही शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर भी कार्रवाई की गई। बढ़ती दुर्घटनाओं के मद्देनजर तथा न्यू मोटर व्हीकल एक्ट का उल्लंघन करने वाले चालकों पर पुलिस कार्रवाई में जुट गई है। थाना प्रभारी तेजकुमार यादव ने बताया कि ओवरलोड वाहनों पर पुलिस द्वारा सख्ती से शिकंजा कसा जा रहा है। 10 से अधिक वाहनों के चालान काटकर उन पर कार्रवाई किया जा चुका है। इस क्रम में आगे भी पुलिस की कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।